शिमला (हिमाचल प्रदेश): मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने शिमला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए विमल नेगी केस को लेकर सख्त रुख अपनाया। उन्होंने कहा कि नेगी परिवार को न्याय मिलना चाहिए और राज्य सरकार CBI जांच में पूरी तरह सहयोग करेगी। उन्होंने इस केस को संवेदनशील करार देते हुए भाजपा पर आरोप लगाया कि वह इस गंभीर मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रही है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यह जानना जरूरी है कि नेगी की मौत आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और कारण। उन्होंने बताया कि नेगी के परिजनों और कर्मचारियों द्वारा किए गए प्रदर्शन के बाद मंत्री जगत नेगी ने इस विषय में कार्रवाई की मांग की थी, जिस पर सरकार ने तुरंत कदम उठाए। मुख्यमंत्री सुक्खू ने स्वयं विमल नेगी की पत्नी से बात कर निष्पक्ष और पारदर्शी जांच का भरोसा दिया।
जांच रिपोर्ट में देरी और पुलिस पर उठे सवाल
सीएम ने बताया कि ओंकार शर्मा की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बनाई गई थी, लेकिन पुलिस रिपोर्ट आने में देरी से स्थिति जटिल हुई। मंत्री राजेश धर्माणी को किन्नौर भेजा गया था ताकि वे नेगी के परिवार से मिल सकें, लेकिन उस समय परिवार गांव से बाहर था। इसके अलावा पुलिस और डीजीपी द्वारा हाईकोर्ट में अलग-अलग रिपोर्ट और हलफनामे पेश करना सरकार के लिए चिंता का विषय बना।
सीएम ने कहा कि डीजीपी ने SIT बदलने का सुझाव दिया था, लेकिन सरकार ने इसे ठुकरा कर CBI जांच को उचित रास्ता माना। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी अधिकारी की अनुशासनहीनता राज्य सरकार में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
पेखुबेला प्रोजेक्ट पर उठे सवाल, कानूनी राय मांगी
अतिरिक्त मुख्य सचिव की रिपोर्ट में पेखुबेला प्रोजेक्ट को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार हर पक्ष को सुनना चाहती है, इसलिए कानूनी विशेषज्ञों से राय ली जा रही है।
भाजपा पर मीडिया ट्रायल का आरोप
मुख्यमंत्री सुक्खू ने भाजपा पर मीडिया ट्रायल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को सच के आधार पर बात करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बार-बार झूठ बोलने से सच नहीं बदलता और जनता को गुमराह करना लोकतंत्र के खिलाफ है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि हाईकोर्ट के आदेशों का पूरी तरह पालन किया जाएगा और राज्य सरकार कोई अपील नहीं करेगी।
यह भी पढ़ें : हिमाचल में 01 जून से माइक्रोन लिफाफों पर भी पाबंदी, पर्यावरण बचाव के लिए सरकार का सख्त कदम