विमल नेगी मौत मामला: सुक्खू सरकार की सख्ती, एसीएस ओंकार शर्मा, DGP अतुल वर्मा सहित तीन बड़े अफसर छुट्टी पर

दैनिक जनवार्ता - ताजा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
फोटो : दैनिक जनवार्ता
Highlights
  • विमल नेगी डेथ केस में बड़ा एक्शन: सुक्खू सरकार ने तीन शीर्ष अफसरों को भेजा छुट्टी पर

शिमला (हिमाचल प्रदेश):
हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की रहस्यमयी मौत के मामले में राज्य सरकार ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाया है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में सरकार ने इस संवेदनशील मामले को गंभीरता से लेते हुए तीन शीर्ष अधिकारियों—अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) ओंकार शर्मा, पुलिस महानिदेशक (DGP) अतुल वर्मा और शिमला के पुलिस अधीक्षक (SP) संजीव गाँधी को लंबी छुट्टी पर भेजने का निर्णय लिया है।

क्या है मामला?
विमल नेगी, जो हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन में एक वरिष्ठ पद पर कार्यरत थे, कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए थे। प्रारंभिक रिपोर्ट में आत्महत्या की आशंका जताई गई थी, लेकिन परिवार और कुछ करीबी सहयोगियों ने मामले में foul play की संभावना जताई। इसके बाद सरकार पर निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर लगातार दबाव बढ़ता गया।

बहरहाल, उक्त मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है।

यह भी पढ़ें : कालाअंब: एलपीजी कनेक्शन की EKYC अनिवार्य, नहीं तो रद्द हो सकता है कनेक्शन

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *