विस्तृत समाचार:
शिमला। पावर कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर विमल नेगी की संदिग्ध मौत के मामले में सीबीआई (CBI) ने अपनी जांच का दायरा और तेज कर दिया है। सीबीआई की टीम ने शिमला पुलिस के निलंबित एएसआई (ASI) पंकज से करीब पांच घंटे तक गहन पूछताछ की। पंकज पर आरोप है कि उसने नेगी की पेन ड्राइव को गायब किया था। सीबीआई इस बात की तह तक जाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह महज लापरवाही थी या इसके पीछे कोई साजिश (Conspiracy) रची गई थी।
सीबीआई इस मामले में पुलिस द्वारा गठित विशेष जांच टीम (SIT) के सदस्यों से भी बयान दर्ज कर रही है। इस बीच पावर कॉरपोरेशन के तीन कर्मियों को गवाह बनाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। मंगलवार को सीबीआई ने इन तीनों कर्मचारियों से लंबी पूछताछ की।
सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने शिमला पहुंचकर केस से जुड़े सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज पुलिस से एकत्र कर लिए हैं। जांच में सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण किया जा रहा है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नेगी की मौत हादसा थी या किसी साजिश का हिस्सा।
सीबीआई की इस सक्रियता से यह मामला और गंभीरता से उभर कर सामने आ रहा है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही नेगी की मौत की असल वजह सामने आएगी।