दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
शिमला। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी का येलो ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 25 फरवरी और 1 मार्च को राज्य के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश बर्फबारी होने की संभावना है। 27 फरवरी को कुछ स्थानों पर हल्की और भारी बारिश-बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग ने हमीरपुर, मंडी, ऊना, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर, शिमला, किन्नौर और लाहौल स्पीति जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा कुल्लू कांगड़ा और चंबा जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, लाहौल क्षेत्र में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद अभी मुश्किलें कम नहीं हुई हैं। उदयपुर -किलाड़ के बीच भूस्खलन के चलते मार्ग बाधित है। 100 से ज्यादा सड़कें बहाल नहीं हो पाई हैं।



