दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
नाहन (सिरमौर। उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सिरमौर में रबी विपणन सत्र 2025-26 के अन्तर्गत गेहूं की खरीद एक अप्रैल 2025 से शुरू की जा रही है। इसके लिये जिला में दो बिक्री केंद्र कृषि उपज विपणन समिति पांवटा साहिब और धौला कुआं में स्थापित किये गये हैं।
👉 join our whatsapp group : https://chat.whatsapp.com/HylDFypQzHt3pD8v1yoPxE
उन्होंने बताया कि इस वर्ष गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। किसानों को अपनी फसल बेचने के लिये ऑनलाईन पोर्टल hpappp.nic.in पर जा कर अपना पंजीकरण करवाना होगा। जिससे वह निर्धारित स्लॉट अनुसार बिक्री केन्द्र पर जा कर अपनी फसल बेच सकेंगें।
उन्होंने बताया कि पंजीकरण की यह सुविधा शुरू कर दी गई है। इसके अलावा उन्होंने इस कार्य से सम्बन्धित विभागों खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, कृषि विभाग, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम (HPSCSC) और कृषि उपज विपणन समिति (APMC) को निर्देश दिये हैं कि वे गेहूं खरीद से सम्बन्धित सभी तैयारियां समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
उन्होंने किसानों से भी आग्रह किया है कि वे समय पर अपना पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी के लिये सिरमौर जिला नियन्त्रक खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222558 या क्षेत्रीय प्रबंधक, हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम नाहन के कार्यालय दूरभाष संख्या 01702-222258 पर भी संपर्क कर सकते है।



