संगड़ाह: घास काटने गई महिला की 100 फीट गहरी खाई में गिरकर मौत, गांव में छाया मातम

दैनिक जनवार्ता - ताज़ा खबर, आपकी नजर

Sanjay Gupta
संगड़ाह में महिला की मौत : फोटो - सांकेतिक-image-dainikjanvarta
Highlights
  • सिरमौर के संगड़ाह में दर्दनाक हादसा! जंगल में घास काटते समय फिसली महिला, 100 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत

संक्षिप्त सार

सिरमौर के संगड़ाह के सैंज गांव में एक महिला की 100 फीट गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। इंद्रा देवी जंगल में घास काटने गई थी, जहां अचानक उसका पैर फिसलने से हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। प्रशासन ने परिजनों को 25,000 रूपये की फौरी राहत दी है। जानें पूरी खबर!

विस्तृत खबर

नाहन (सिरमौर)। उपमंडल संगड़ाह के ग्राम सैंज में बुधवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें 45 वर्षीय इंद्रा देवी पत्नी रणदीप सिंह की मौत हो गई।

पांव फिसलने से हुआ हादसा
इंद्रा देवी रोजाना की तरह जंगल में घास काटने गई थी। घास काटने के दौरान उसका अचानक पैर फिसल गया, जिससे वह करीब 100 फीट गहरी खाई में जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई।

स्थानीय लोगों ने किया बचाव का प्रयास
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने इंद्रा देवी को गिरते देखा, वे तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े। स्थानीय लोगों ने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संगड़ाह पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रशासन ने दी फौरी राहत
इस दर्दनाक हादसे की खबर मिलते ही सैंज गांव में मातम पसर गया। सूचना पाकर थाना प्रभारी मंसाराम अपनी टीम के साथ स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस उपाधीक्षक संगड़ाह मुकेश डडवाल ने बताया कि मृतका का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

ये भी पढ़ें : गायिका कल्पना राघवेंद्र की आत्महत्या की अफवाहों पर बेटी की सफाई, बताया पूरा

उपमंडल अधिकारी सुनील कायथ ने बताया कि प्रशासन की ओर से मृतका के परिवार को 25,000 रुपये की फौरी राहत दी गई है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *