दैनिक जनवार्ता नेटवर्क
कालाअंब (सिरमौर)। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के एक उद्योग में एक कामगार के साथ दर्दनाक हादसा पेश आया है। बताया जा रहा है कि मशीन पर काम करते समय कामगार का हाथ कट गया। हादसे के बाद उसे कालाअंब के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक कालाअंब के मैनथापल क्षेत्र में स्थित एक उद्योग में ऑपरेटर के पद पर तैनात सरोज कुमार पुत्र हरिराम, निवासी भोजपुर, बिहार डाई मशीन पर काम कर रहा था। इस दौरान उसका हाथ मशीन में आ गया। उसके आसपास काम कर रहे अन्य मजदूरों ने उसका हाथ मशीन से निकाला और उसे जख़्मी हालत में कालाअंब के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गंभीर अवस्था को देखते हुए चंडीगढ़ पीजीआई भेज दिया गया।
इस संदर्भ में सरोज के साथ काम करने वाले अन्य कामगार मुन्ना शर्मा पुत्र प्रवेश शर्मा ने पुलिस थाना कालाअंब में मामला दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि उक्त उद्योग में उचित सुरक्षा प्रबंध ना होने की वजह से ये हादसा हुआ है। लिहाजा, पुलिस ने मुन्ना की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी सिरमौर एनएस नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि कालाअंब पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।



