दैनिक जनवार्ता डेस्क
शिमला। प्रदेश की राजधानी शिमला के संजौली समिस्ट्री में मंडी के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत मामले में पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उक्त युवक की मौत चिट्टे के ओवरडोज से हुई है।
जानकारी के मुताबिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्द कर लिया है। प्रदेश में पहली बार चीते की ओवरडोज से युवक की मौत के मामले में पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है।
बता दें कि बीते शुक्रवार को सुबह के समय संजौली के समष्टि में एक निर्माण अधीन भवन में उक्त युवक का शब्द मिला था। उसके हाथ में पुलिस को एक सिरिंज भी बरामद हुई थी।
प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक के सैंपल से मॉर्फिन और प्री गैबलिन के तत्व मिले हैं, जिनका उपयोग चिट्टे में होता है। बहरहाल युवक की मौत के मामले में प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि उसकी मौत चिट्टे के ओवरडोज से हुई है।
शिमला के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक की मौत चित्त के ओवरडोज से हुई है। इस मामले में पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज करके आगामी कार्रवाई कर रही है।



